सचिन पायलट का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

11

सचिन पायलट का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

 

धौलपुर की प्रमुख खबर- सर्व समाज द्वारा जीटी रोड स्थित बीपी कम्प्लेक्स में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया/ इस अवसर पर केक काटकर सचिन पायलट की दीर्घायु की कामना की गई/ जन्मदिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग जनप्रतिनिधि मोजूद रहे/ पूर्व प्रधान विजय सिंह, पूर्व सरपंच भगवान दास ने अपने संबोधन में कहा कि सचिन पायलट हम सब के मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं/ इस अवसर पर एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल,सत्यवान गुर्जर, लक्ष्मण सिंह बैसला, राजेंद्र सिंह, गीतम सिंह, मुन्ना सरपंच, जनडेल सिंह एडवोकेट आदि ने संबोधित किया /सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे संचालन धनेश जैन द्वारा किया गया/ अंत में जन्मदिवस के अवसर पर फल मिष्ठान का वितरण किया गया/