सतना/चित्रकूट-आज से प्रारंभ होगा 3 दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ

439

सतना/चित्रकूट-आज से प्रारंभ होगा 3 दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ — जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के निर्देशन में आज से इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जो कि 16 दिसंबर तक चलेगा 15 दिसंबर को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे इसके अलावा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी
आज प्रथम दिवस निर्मोही अखाड़ा रामघाट से कलश यात्रा निकलेगी 1100 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा लेकर पहुचेंगी यज्ञशाला, तीन दिवसीय हनुमान यज्ञ का शुभारंभ होगा, तीन दिवसीय रुद्राभिषेक की भी शुरुआत होगी आज से, श्री राम जन्म से राज्याभिषेक तक की रामलीला का आयोजन एवं सांस्कृतिक पृष्तुति होंगी,मनोज तिवारी और मालिनीं अवस्थी की प्रस्तुति आज रहेगी। सतना ब्यूरो होमेन्द्र वर्मा