सतरंगी सप्ताह के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर हुये सतरंगी कार्यक्रम
विधानसभा राजाखेडा के निर्वाचन अधिकारी श्री देवीसिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। सतरंगी कार्यक्रम के बैनर तले राजाखेडा परिक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये , सर्वप्रथम विकास अधिकारी श्री मनीष तौमर जी ने कन्ट्रोल वार रूम के सदस्यों साथ बैठक ली और कन्ट्रोल रुम के सदस्यों को मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर किये जाने वाले कार्यों व दायित्वों के बारे में विस्तार से निर्देशित किया । वहीं नगरपालिका राजाखेडा से युवा मतदाताओं की एक विशाल रैली मुख्य बाजार से होकर निकाली गयी जहाँ युवा मतदाताओं ने युवा जोश के साथ शतप्रतिशत एवं नैतिक मतदान के लिये आह्वान किया इस रैली के संयोजक अधिषाशी अधिकारी श्री रतन सिंह जी रहे , इसके अलावा शिक्षाविभाग द्वारा भी अपने सभी स्कूलों में मतदाताओं को जाग्रत करने सम्बंधित विभिन्न सतरंगी कार्यक्रम आयोजित हुये इसी क्रम में महात्मा गांधी रा०उ०मा० विधालय हथबारी में सी.बी.ई.ओ चरण सिंह और हेमन्त पाराशर की उपस्थिति में रैली ,रंगोली और मतदान सम्बन्धित शपथ जैसे कार्यक्रम आयोजित हुये।
कार्यक्रम में दीपक पाराशर ,जितेन्द्र शर्मा , दीनदयाल ,सुखवीर , रमाशंकर सहित बी.एल.ओ ,आँगनबाडी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे