सबौर फरका पंचायत के इंग्लिश गांव में गंगा का रौंद्र रूप से लोगों के बीच दहशत।

318

भागलपुर सबौर प्रखंड मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर अवस्थित फरका पंचायत के इंग्लिश गाँव में गंगा के रौद्र रूप से सरकार का सात निश्चय योजना से बना जल नल योजना के जल मीनार गंगा में समा गया

,वहीं गंगा के भयंकर कटाव से कुछ घर सहित ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा में विलीन हो गया,गंगा के भारी कटाव को देख फरका इंग्लिश गांव के लोग काफी दहशत में है,इसके पूर्व में भी गंगा के कटाव से फरका पंचायत काफी प्रभावित रहा है, जबकि गंगा कटाव लगातार जारी है,वहीं प्रशासन की ओर से अभी फिलहाल कटाव को लेकर पहल नही हो पाया है,आइये देखते हैं गंगा का किस तरह का है रौद्र रूप।