सरदार पटेल की जयंती पर युवाओं का हल्ला बोल “रन फार रोजगार” का आयोजन

265

 महाराजगंज जिले में आज लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर युवा हल्ला बोल की टीम द्वारा “रन फार रोजगार”का चलाया कैंपेन! सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर  पर युवा हल्ला बोल महराजगंज टीम ने “रन फॉर रोजगार” का कैंपेन चलाया,जिसमें सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सोलह सौ मीटर की दूरी पूरे जोश के साथ मात्र 4 मिनट 46 सेकेंड में पूरी की इसके लिए  युवा हल्ला बोल की टीम ने उन सबको बहुत-बहुत बधाई और और शुभकामनाएं दी!  युवा हल्ला बोल की टीम ने कार्यक्रम में सर्टिफिकेट और इनाम का वितरण कर जवानों का हौसला बढ़ाया गया।

रामकृष्ण त्रिपाठी

R9 भारत

महराजगंज