ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
सरिया गोपाल बापोडिया के नेतृत्व चुनावी शंखनाद कर पद्धयात्रा का आयोजन
रायगढ़ । विधानसभा चुनाव को कुछ ही महिने शेष रहे गए हैं, ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच जा रही हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा ने राज किया, अभी पांच साल से काग्रेंस सत्ता में हैं लेकिन दिल्ली से अपनी शुरुआत करने के पंजाब में सरकार बनाने के आम आदमी पार्टी ने इस बार छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी हैं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं, उनके छत्तीसगढ़ के दौरे के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह देखने को मिल रहा हैं , छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के मक्सद से आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी आगज कर दिया हैं ।
उसी कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष गोपाल बापोडिया के नेतृत्व में आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया में बदलाव यात्रा का आयोजन किया, जिसमे जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरा सहयोग करने की बात कहीं ।
यहां यात्रा आज दोपहर 12 अग्रसेन भवन से बजे शूरु हो कर सरिया के मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन भवन समाप्त हुई, जहां आम जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा हुई ।
आज शहर अध्यक्ष गोपाल बापोडिया के अलावा ब्लाक अध्यक्ष आकाश बैरागी, प्रदेश किसान नेता लल्लू सिंह प्रदेश सह- सचिव OBC विंग राजीव गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल(देगाॅव),जितेन्द्र भारती, इवेंट इंचार्ज अरुण अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।