सिंघनपुर में जिला पंचायत मद से हुआ रंग मंच का भूमिपूजन* 

283

बसना :—- बसना विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम सिंघनपुर में सवरा समाज के लिए एक रंग मंच निमार्ण के लिए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृन्दावति सोमनाथ पांडे  के हाथों रंग मंच का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रंग मंच निमार्ण के भूमि पूजन कार्यक्रम में सिंघनपुर सरपंच सत्यवती तरुण नर्मदा,भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा,  संवरा समाज से जयदेव भोई , तपन भोई, यदुमणि बाघ, वकील नाग, चेतराम भोई सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।