सेवा भारती के सहयोग से कोविड तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रस्तुती तथा प्रशिक्षण शिविर

223

 सेवा भारती के सहयोग से आज स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कोविड तीसरी लहर कि भयवाह की आशंका करके एक प्रस्तुति तथा प्रशिक्षण बैठक अनुष्ठित हो गया है | इस कार्यक्रम में स्वामी श्री चैतन्य रामजी, आरोग्य भारती के डा. श्री रमेश चंद्र मिश्र प्रांत सेवा प्रमुख श्री दीपक कुमार राउत, जिला सेवा प्रमुख श्री बाम देव पटनायक मंचासीन थे | स्वामी श्री चैतन्य रामजी तथा डा श्री रमेश चन्द्र मिश्र दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को उदघाटन किए थे | श्री दीपक कुमार राउत मुख्य वक्ता के रूप में उदबोधन देकर कोविड पहला तथा दूसरे लहर में कैसे सेवा भारती के कार्यकर्ता सेवा मनोभाव लेकर जिला तथा राज्य में अपने जीवन को बाज़ी लगाकर सेवा दिलाया था, उस विषय में चर्चा किए थे | स्वामी श्री चैतन्य रामजी मार्गदर्शन करने के साथ कैसे हम करोना से रक्षा पाएंगे उस बारे में सूचना दिए थे, दूसरे सत्र में डा श्री रमेश चन्द्र मिश्र भारतीय जीवन पद्धति तथा आयुर्वेद सहायता लेकर कैसे हम करोना तीसरे लहर से बच पाएंगे उस विषय में विस्तृत समझाया था | श्री बामदेव पटनायक जिले में चल रहे विभिन्न सेवा कार्यक्रम के विषय में समझाए थे  , आखरी सर्त में नगर सेवा प्रमुख श्री शशीभुषण होता आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कानसनट्रेटर आक्सिमीटर की आवश्यकता समय पर कैसे इस्तेमाल किया जाएगा उस बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिए थे | इस कार्यक्रम में आयूष-64 दवाई तथा होमिओपाथि दवाई बिना मूल्य में प्रशिक्षण में शामिल हुए भाइ बहनों को दिया गया था | रायगड नगर में बिना मूल्य में आयूष 64 , बच्चों के लिए करोना प्रतिरोधक होमिओपाथि दवाई, आक्सीजन सिलेंडर तथा आक्सीजन कानसनट्रेटर घर घर में सेवा भारती कार्यकर्ता ओं के द्वारा पहुंचाया जाने की सूचना दिया गया है  | इस कार्यक्रम में सक्षम प्रांत सचिव श्री राम चंद्र साहु, प्रांत कुटुंब प्रबंधक जन्मेजय पाणिग्राही, श्री बिजय मिश्र सम्माननीय अतिथि के तौर पर योगदान दिए थे | व्यवस्था में विद्या भूषण पंडा, श्याम कुमार दाश,अजय कुमार चूलेट , विश्व हिंदू परिषद के किशोर कुमार साहु,रजत रंजन खटुआ, भवानी मिश्र, सुरेन्द्र कुमार साहु सहयोग किए थे | इस प्रशिक्षण शिविर में रायगड नगर के 100 से अधिक भाइ बहनों ने योगदान दिया था तथा वह आरोग्य मित्र के तौर पर समाज सेवा आगामी दिनों में शहर में मुहैया कराने का सूचना दिए थे |

                                           

रायगडा से जितेंद्र पाढी का रिपोर्ट

आर 9 भारत