स्वर्गीय रोमिला कुमारी मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर इटावा में हुआ रक्तदान शिविर तथा लोगों को दिया जागरूकता का संदेश

278

आज दिनाक 27 नवम्बर 2021 को इटावा नगर मे अंबेडकर भवन मे रा उ प्रा वि हथोलि मे कार्यरत अध्यापक रामचरण मीणा की दिवंगत सुपुत्री रोमिला कुमारी मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजनो की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रजनी सोनी एवं हरिप्रकाश मीणा गणेशगंज द्वारा किया गया!
जिसमे सर्वसमाज के युवा भाई बहिनो ने बड़चढ़ कर भाग लिया शिविर मे सरपंच अशोक मीणा, शिव प्रसाद मीणा अध्यापक, मनमोहन मीणा ,सुरेश मीणा हथौली, धर्म राज बोरदा, रवि मीणा गणेशगंज, रामनारायण प्रधानाचार्य, ओम केशोपुरा, महावीर लूहावद एवं रक्तवीर की रक्त सेवा टीम के संस्थापक दीपक मीणा भी मौजूद रहे शिविर मे कुल 107 यूनिट रक्तदान किया गया और शिविर का समापन मीणा समाज के अध्यक्ष चेतन पटेल कोलाना द्वारा किया गया