हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत—-
19 अकटुबर से इलाज था जारी——-राजाखेड़ा 20 नवंबर,
विगत 19 अक्टूबर को कुछ लोगों के हमले में घायल युवक बादाम सिंह 25 पुत्र रामवीर निषाद की जयपुर में एक माह जिंदगी का संघर्ष करने के बाद सोमवार को मौत हो गयी जिसके शव को वंही पोस्टमार्टम करवा कर देर शाम राजाखेड़ा लाया गया तो गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। और बड़ी संख्या में लोग पीडित के घर एकत्रित हो गए। क्या था मामला—–मृतक बादाम के भाई सुनील ने प्रथमिकी दर्ज करवाई थी कि 19 अक्टूबर को शाम करीबन 7 बजे वह अपने भाई बादाम सिंह अपने घर पर थे तभी अम्बरपुर निवासी सतेन्द्र सिंह एवं सत्यवीर पुत्रगण हरिओम ठाकुर निवासी अम्बरपुर एवं बार पाच अन्य व्यक्ति हाथो में देशी कट्टा एवं लाठी डन्डा लेकर एक राय होकर प्रार्थी के घर आये। आते ही सतेन्द्र एवं सत्यवीर ने मां बहिन की गन्दी गालीयां देने लगे तो प्रार्थी एंव उसके भाई बादाम सिंह ने विरोध किया तो उक्त सभी ने बादाम सिंह को जमीन पर पटक लिया और उसकी लाठी इन्डो से मारपीट की बादाम सिंह को उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने सुनील को भी घायल कर दिया। जब वह ओर उसका भाई वादामसिंह अपनी जान बचाकर भागे तो सतेन्द्र एवं सत्यबीर ने दोनों को जान से मारने के लिए देशी कट्टे से फायर किया तो बादामसिंह बाल बाल बच गया लेकिन गोली उसके घर के बाहर रखी टैक्टर की ट्रोली में लगी जिसमे ट्रोली का टायर फट गया। हमले में बादाम बुरी तरह घायल हो गया और उसकी रीड की हड्डी टूट गयी। जिसे इलाज के लिए पहले राजाखेड़ा फिर आगरा ले गए लेकिन गंभीर हालात के चलते उसे जयपुर ले जाया गया वंहा एक माह इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
हमारा क्या कुसूर—–हमले में घायल बादाम की तो मौत हो गयी लेकिन उसके तीन मासूम बच्चों गुल्लो7,नीतू 5,अंकित2 को अहसास तक नही था कि उनके सिर से भी बाप का साया उठ गया और वे अनाथ हो गए । मृतक की गर्भवती पत्नी नर्मदा बेसुध हो गयी जिसे ग्रामीण महिलाये होश में लाने का प्रयास कर रही थी।
पहुंचा भारी मात्रा में पुलिस बल—–बड़ी मात्रा में लोगो के जुटने ओर आक्रोश की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मनिया भी बड़े पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया साथ ही आश्वाशन दिया कि जल्द कड़ी कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद देर रात्रि मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।