“04 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने मात्र 01 घण्टे में तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द”

289

 अवगत कराना है कि दिनांक 16.10.2021 को समय करीब 04.00 बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के इस्लाम पुत्र मोवीन नि0 मिमलाना रोड का बच्चा फहाद उम्र करीब 04 वर्ष गुम होकर कही चला गया था, जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी परन्तु न मिलने पर प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। बच्चे के गुम होने पर चौकी प्रभारी रामलीला टीला उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम लगाकर बच्चे को मिमलाना रोड कैनरा बैक के पास से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द* किया।

चौकी रामलीला टीला पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों व परिजनो ने उ0नि0 श्री ब्रहमजीत सिंह व उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रंशसा की।

     मीडिया सेल

  मुजफ्फरनगर पुलिस

R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर