552 वे चहल पहल के साथ धूमधाम से मनाया गुरु नानक जयंती

117

लोकेशन -महराजगंज/नौतनवा
सरकार भानु प्रताप तिवारी

रतनपुर/महराजगंज-
श्री श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व पर आज नगर के गुरुद्वारा सभा नौतनवा से जब गुरुग्रन्थ साहब की सजी पालकी निकली तो लोगो ने फलक विछाकर स्वागत किया और गुरुद्वारा सभा से निकली जुलुश हनुमान चौक पुरानी नौतनवा अटल चौक घण्टा घर जय हिंद चौराहा गांधी चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा सभा पहुचकर गुरुग्रन्थ साहब की पालकी जिस रास्ते गुजरी उस रास्ते को महिला व पुरुष सभी ने मिलकर पानी से धोया और एक तरफ जहॉ पूरे जुलुश मे वही दूसरी तरफ पंज प्यारों ने अपने हैरत अंगेज करतबों से लोगो का मन मोह लिया।जुलुश का नेतृत्व गुरुद्वारा सभा के प्रमुख सरदार परमजीत सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने किया।
जो बोले सो निहाल सत्त श्री अकाल के धार्मिक नारो के साथ निकले फूल बरसाकर स्वागत किया और
गुरुनानक देव जी ने पूरी दुनिया को एक देश का सपना दिखाया था जिसको भारत ने चरितार्थ किया क्योकि हमारा एक मात्र ऐसा देश है जो सभी धर्मों को अपने मे पिरोए हुए हैं आपसी मेल-मिलाप व भाईचारा अगर किसी को देखना हो तो वो एकबार जरूर हमारे यहां आकर देखना चाहिए कि कैसे सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर सब त्यौहार को मनाते है।
इस अवसर पर सरदार रंजीत सिंह गांधी सरदार बलजीत सिंह सरदार गुरुवचन सिंह सरदार परमजीत सिंह उर्फ पम्मे सिंह विक्की सिंह अजीत सिंह सतनाम सिंह कुलदीप सिंह मनोज राना बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे