राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप विकसति किया जाएगा कवर्धा का खेल स्टेडियम- ऋषि कुमार शर्मा

128

राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप विकसति किया जाएगा कवर्धा का खेल स्टेडियम- ऋषि कुमार शर्मा

छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के गठन से मिलने लगा राज्य के युवाओं को लाभ- श्री कलीम खान

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन, दुर्ग संभाग प्रथम, रायपुर दूसरे और बस्तर तीसरे स्थान पर

कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले के कवर्धा स्थित स्वामी करपात्री जी स्टेडियम को राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। राष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप बहुत जल्द ही इस स्टेडियम को कायाकल्प किया जाएगा। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिला राज्य शासन के गढबो नवा छत्तीसगढ़ थीप पर अधोसंचना सहित राज्य के कला संस्कृति और परम्पराओं को सहेजते हुए आगे बढ़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा कबीरधाम जिले की मेजबानी में कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कबीरधाम जिले की मेजबानी में कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज गुरूवार को विधिवत समापन हुआ। 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चले इस प्रतियोगिता में चार खेलों का शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रायपुर संभाग दूसरे व बस्तर संभाग तीसरे स्थान पर रहें। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाल बैडमिटन बालक बालिका 19 वर्ष, व्हॉलीवाल बालक,बालिका 17-19 वर्ष, टेनिस क्रिकेट बालिका 17 वर्ष और कृडों बालक बालिका 17-19 वर्ष शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर, रायपुर और सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले के खिलाड़ी शामिल थे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी विजेता टीम को बधाई दी। उन्होने कहा कि बरसों से अपेक्षित इस स्टेडियम को कैबिनेट मंत्री श्री अकबर जी विशेष सहयोग से तीस लाख रूपए लागात से हाईमास्क प्रकाश की सुविधाएं दी गई है, इससे जिले के हजारों खेल टीम को लाभ मिला शुरू हो गया है। आने वाले समय पर अन्य सुविधाओं को विस्तार भी किया जाएगा। हाल ही में कवर्धा नगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। उन्होने इस मंच के माध्यम से इस सम्मान को कवर्धा नगर पालिका की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कबीरधाम जिले में जब भी राज्य स्तरीय खेल में मेजबानी का अवसर मिलेगा कवर्धा नगर पालिका की पूरी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ शासन और प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के सदस्य श्री मोहम्मद कलीम खान ने छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में छत्तीसगढ़ खेल आयोग का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण की समिति में जल्द ही खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस और वन विभाग की तरह अन्य विभागों में भी खिलाड़ियों की नियुक्ति का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद राज्य में विलुप्त होती यहां की कला-संस्कृति, परम्परा और स्थानीय खेलों को नई पहचान मिल रही है।
समापन अवसर पर ये हुए सम्मानित

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।

ओवरआल चैम्पियन –
प्रथम-दुर्ग संभाग,
द्वितीय-रायपुर संभाग
तृतीय- बस्तर संभाग

खेलवार चैम्यिनशीप
व्हालीबॉल 17 वर्ष बालक
प्र्रथम-दुर्ग,
द्वितीय-रायपुर
तृतीय बस्तर

व्हालीबॉल 17 वर्ष बालिका
प्र्रथम-रायपुर
द्वितीय-बस्तर
तृतीय-दुर्ग

व्हालीबॉल 19 वर्ष बालक
प्र्रथम-रायपुर
द्वितीय-दुर्ग
तृतीय-बिलासपुर

व्हालीबॉल 19 वर्ष बालिका
प्र्रथम-दुर्ग
द्वितीय-रायपुर
तृतीय-बस्तर

बॉल बैंडमिंटन 19 वर्ष बालक
प्र्रथम-रायपुर
द्वितीय-बस्तर
तृतीय-दुर्ग

बॉल बैंडमिंटन 19 वर्ष बालिका
प्र्रथम-दुर्ग
द्वितीय-बस्तर
तृतीय-रायपुर

टेनिस क्रिकेट 17 वर्ष बालक
प्र्रथम-सरगुजा
द्वितीय-बस्तर
तृतीय-बिलासपुर

टेनिस क्रिकेट 17 वर्ष बालिका
प्र्रथम-सरगुजा
द्वितीय-बिलासपुर
तृतीय-बस्तर

कूडो 17 वर्ष बालक
प्र्रथम-दुर्ग
द्वितीय-बिलासपुर
तृतीय-रायपुर

कूडो 17 वर्ष बालिका
प्र्रथम-बिलासपुर
द्वितीय- दुर्ग
तृतीय-रायपुर

कूडो 19 वर्ष बालक
प्र्रथम-दुर्ग
द्वितीय-बिलासपुर
तृतीय-रायपुर

कूडो 19 वर्ष बालिका
प्र्रथम-बिलासपुर
द्वितीय-दुर्ग
तृतीय-रायपुर

R9 भारत गोपी वर्मा ब्यूरो चीफ कवर्धा