27 नवंबर को कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से निकाली जाने वाली जन जागरण पदयात्रा

327

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में 27 नवंबर को कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से निकाली जाने वाली जन जागरण पदयात्रा को लेकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के द्वारा कछुए के एक मैरिज होम में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से चर्चा की बैठक में मलिंगा ने बताया कि केंद्र सरकार के कुशासन बढ़ती महंगाई एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा नेशनल हाईवे के कई गांवों से तू कर सैपऊ पहुंचेगी। जिसकी जिम्मेदारियों को लेकर बुधवार दोपहर को कस्बे के धौलपुर मार्केट स्थित एक मैरिज होम में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें जन जागरण पदयात्रा की व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर पूर्व सरपंच महेश शर्मा पूर्व उपसरपंच सुरेश चंद तिवारी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा चंचल तिवारी टुंडा पंडित, हरेंद्र भंडारी, तिलोकचंद पाराशर, सीताराम तिवारी, प्रमोद दत्त शर्मा, मुकेश पुजारी, ब्लॉक प्रवक्ता सुभाष शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

मलिंगा ने बताया कि जन जागरण यात्रा कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से प्रारंभ होकर सैंपऊ के बीआर गार्डन पहुंचेगी। जहां यहां आयोजित एक जनसभा को आईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश शर्मा व अन्य कांग्रेसी नेताओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा।

नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर