विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर चित्रकूट में स्वीप योजना के अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

110

चित्रकूट- विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर चित्रकूट में स्वीप योजना के अंतर्गत दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी नंदिता वास्तव एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राज बहादुर सिंह व शिक्षक सुरेश प्रसाद रहे इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील की भारत के इस लोकतंत्र में आप सब की हिस्सेदारी अति आवश्यक है आप सभी आने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर अपनी सरकार बनाएं जिससे आपके द्वारा चुनी हुई सरकार आपके कल्याण की योजनाओ को संचालित कर सकें ।जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने संबोधित करते हुए सभी दिव्यांग मतदाताओं से कहा की आप स्वयं व अपने पास पड़ोस एवं रिश्तेदारी में रहने वाले सभी वयस्क लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर जी ने दिव्यांग मतदाताओं से कहा कि उन्हें अपने अंदर हीन भावना नहीं लाना चाहिए ,प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।शिक्षक सुरेश प्रसाद ने कहा की भारत के लोकतंत्र में सभी के मतों का मूल्य एक समान है इसलिए आपका मत उतना ही मूल्यवान है जितना अन्य नागरिक का, निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग जनों के मत के प्रयोग के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिससे उनका प्रयोग कर अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें ।इस अवसर पर बचपन डे केयर सेंटर के नन्हे मुन्हे दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।इसअवसर पर इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपर जिलाधिकारी नंदिता श्रीवास्तव व उपस्थित सभी अतिथियों के कर कमलों से ड्रेस ,स्वेटर, व बैग वितरित किए गए इसके उपरांत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी कराया गया तथा सभी का फूल माला से स्वागत कर एक रैली के माध्यम से जन जागरूकता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन बचपन डे केयर सेंटर के समन्वयक विष्णु दत्त बादल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बचपन डे केयर सेंटर के सभी विशेष शिक्षकों की अहम भूमिका रही।

कृष्ण कुमार मिश्रा ब्यूरो R9भारत चित्रकूट