कांगे्रस सेवादल द्वारा परासिया रोड़ के चैड़ीकरण शासन के मापदण्ड के अनुकूल न बनाने की समस्या को लेकर कांग्रेस सेवादल ने की कलेक्टर से शिकायत

जिला ब्यूरो चीफ
साहिल

मोबाइल नम्बर 7999509427

कांगे्रस सेवादल द्वारा परासिया रोड़ के चैड़ीकरण शासन के मापदण्ड के अनुकूल न बनाने की समस्या को लेकर कांग्रेस सेवादल ने की कलेक्टर से शिकायत
छिन्दवाड़ा:- जिला कांगे्रस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि एम.पी.आर.डी.सी.विभाग के द्वारा परासिया रोड़ का चैड़ीकरण 8.10कि.मी.का कार्य किया जा रहा है जिसमें निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा शासन के मापदण्डों के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा रोड़ के चैड़ीकरण में अनेक प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है इन्हीं शिकायतों को लेकर कांगे्रस सेवादल का प्रतिनिधि मंडल आज सुनवाई में माननीय कलेक्टर साहब से मिला।
श्री कपाले ने बताया कि म.प्र.शासन के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं जिले के सांसद माननीय नकुलनाथ जी के अथक प्रयास से परासिया रोड़ का चैड़ीकरण का कार्य स्वीकृत करवाया गया था ,लेकिन भाजपा की सरकार आते ही परासिया रोड़ के चैड़ीकरण के कार्य में लीपापोती का काम वर्तमान की सरकार एवं निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा किया जा रहा हैं एवं दुर्भाग्य है कि परासिया रोड़ के चैड़ीकरण में इतनी सारी अनियमितता है उसके बावजूद भी शासन का कोई भी अधिकारी एवं एम.पी.आर.डी.सी.विभाग के अधिकारी इस कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। श्री कपाले ने आगे बताया कि निर्माणाधीन एजेंसी के ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से रोड़ का कार्य किया जा रहा है किसी स्थान पर रोड का कम चैड़ीकरण एवं किसी चैड़ीकरण भी नहीं किया गया हैं और इस संपूर्ण रोड़ पर सम्पूर्ण रोड़ पर डामरीकरण भी नहीं बिछाया गया है जिसकी वजह से रोड़ समतलीकरण भी ठीक ढंग से नहीं हो पाया है यह रोड़ किसी स्थान पर ऊंची नीची हैं एवं कम नाप वाली रोड़ का निर्माण किया गया है जिससे बारिश के दिनों में रोड़ पर पानी भरने जमा होने से दुर्घटना होने की पूरी संभावना है और ना ही निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा सम्पूर्ण रोड़ के दोनों ओर पानी निकासी के लिये नालियों का निर्माण भी नहीं किया गया हैं और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। लोनिया करबल के सामने एरीकेशन विभाग के सामने एवं सर्किट हाउस के सामने रोड़ कम चैड़ी कर दी गयी हैं और यहाॅं पर चैड़ीकरण का पूरा ध्यान नहीं रखा गया है चैड़ीकरण करने के लिये सर्किट हाउस एवं एरीकेशन विभाग की दिवाल का तोड़ा जाना अनिवार्य हैं। लेकिन जानबूझकर यहाॅं पर रोड़ को कम चैड़ा कर रोड़ छोटी बनायी जा रही हैं। इस रोड पर जो डिवाइडर बनाये गये है इन डिवाइडरों के बीच में इतने सारे गेप दिये गये है जिससे रोड़ क्रासिंग करने में हमेशा दुर्घटनाऐं हो रही है इन डिवाइडर बनाने में शासन के नियमों का ध्यान नहीं रखा गया है डिवाइडर अत्यंत ही नुकीले बनाये गये है अगर कोई धोखे से इन डिवाइडर पर गिर जाता है तो गंभीर चोंटे आने की संभावना हैं। डिवाइडर जो सम्पूर्ण रोड़ पर बनाये जाना चाहिये था लेकिन निर्माणाधीन एजेंसी के द्वारा एक किलोमीटर की दूरी छोड़कर बनाया गया है। साथ ही साथ पी.डब्ल्यू.डी.रेस्ट हाउस एवं पूजा लाॅज के सामने डिवाइडर नहीं बनाया गया हैं। जिससे आये दिन दुर्घटनाऐं हो रही है। कांगे्रस सेवादल ने एम.पी.आर.डी.के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि शासन के नियमानुसार रोड़ का निर्माण नहीं किया जा रहा है मनमाने ढंग से रोड़ का चैड़ीकरण का कार्य और इस विभाग के अधिकारी शासन को गलत जानकारी देकर समस्या का समाधान करना चाह रहे हैं। इस संबंध में श्री कपाले ने बताया कि एम.पी.डी.आर.सी. विभाग की शिकायत सीएम.आॅनलाईन की गयी हैं। लेकिन
एम..पी.आर.डी.सी.के अधिकारी गलत समाधान बताकर सी.एम.आॅनलाईन को बंद करवाना चाहते हैं और झूठी और निराधार जानकारी शासन को दे रहे हैं और सच्चाई से शासन को अवगत नहीं करा रहे हैं। उक्त समस्याओं को लेकर कांगे्रस का प्रतिनिधि मंडल जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन से जनसुनवाई के दौरान मिला। और
परासिया रोड़ के चैड़ीकरण में की जा रही अनियमिताओं से अवगत कराया गया । माननीय कलेक्टर साहब ने छिन्दवाड़ा के एस.डी.एम.को त्वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिये हैं। कांगे्रस सेवादल माननीय कलेक्टर साहब से परासिया रोड़ के चैड़ीकरण का काम शासन के मापदण्डों के अनुकूल किये जाने की मांग की हैं और
गलत ढंग से काम किये जाने वाली निर्माणाधीन एजेंसी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है। इस अवसर पर कांगे्रस सेवादल के अनेक कांगे्रस सेवादल के पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें कांगे्रस सेवादल के उपाध्यक्ष राकेश मरकाम एवं राजा गुन्हेरे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेश कपाले
दिनांक:-26/04/2022 जिलाअध्यक्ष
जिला कांगेस सेवादल छिन्दवाड़ा
मो.नं.-
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ साहिल 7999509427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!