बिग ब्रेकिंग
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को थाना तिन्दवारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बाँदा। थाना तिंदवारी पुलिस हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तो को धर दबोचा औऱ जेल भेज दिया।
बाँदा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के के तहत आज थानाध्यक्ष तिन्दवारी हमराहियों के साथ गस्त लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया।बताते है की गैंगेस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे। पुलिस काफी दिनों से दोनों अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
अभियुक्तों का नाम पता
1.द्वारिका प्रसाद उर्फ पुत्तन पुत्र जगदीश प्रसाद
2.अशोक बाजपेई पुत्र प्रताप नारायण बाजपेई निवासीगण ग्राम तेरहीमाफी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त द्वारिका प्रसाद
1. मु0अ0स0 66/79 धारा 379 भा0द0वि0
2. मु0अ0स0 123/07 धारा 460/411/380 भा0द0वि0
3. मु0अ0स0 274/07 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त अशोक बाजपेई
1. मु0अ0स0 123/07 धारा 460/411/380 भा0द0वि0
2. मु0अ0स0 274/07 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट
बाँदा जिला संवाददाता R9 भारत से शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट।