नबरंगपुर ज़िल्ले के झरिगांव ब्लॉक अंतर्गत धोदड्रा से उमरकोट रोड मे जाते समय धोदड्रा पुल के पास एक यूबक ( अश्विनी यादव ) उमर 22 साल गांव दीवान मोड़ा ( देवभोग ) छत्तीसगढ़ निवासी एक ट्रक को overtake करते समय नियंत्रण न होने की वजह से हादसा घटा l हादसा की वजह से सिर पर गंभीर चोट आई है l

कुछ युवक घायल व्यक्ति को लेकर उमरकोट अस्पताल मे दाखिल किए l पीड़ित की स्वास्थ्य अवस्था अभी बहुत ही खराब है l नवरंगपुर से राजू सरकार की रिपोर्ट R9 भारत