थाना महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर आज दिनांक 09-05-2022 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया |

सिद्धार्थनगर
न्यूज़

थाना महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर
आज दिनांक 09-05-2022 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र/नई- किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया |

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 09-05-2022 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 02 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । परामर्शन के बाद पत्रावाली का सफल निस्तारण संभव हुआ । 01 परिवार को बिखरने से बचाने में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मीरा चौहान , महिला आरक्षी प्रतीची शुक्ला व महिला आरक्षी नेहा सिंह
का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण :-
1. सुमन वर्मा पत्नी सुशील वर्मा सा०रमवापुर,कली,थाना गोल्हौरा व जनपद- सिद्धार्थनगर।

R9 भारत से पंकज श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!