प्रेस नोट========आज शिव मंदिर कोठार में kuthar कांग्रेसी इकाई की एक बैठक हुई जिसमें लगभग 70 के करीब पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें कांग्रेस के समय पिछली सरकार में राजा वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जिसमें मुख्य तय पहाड़ी क्षेत्र के लिए चंडी पेयजल योजना साई सोढ़ी पेयजल योजना केंथा चिड़ियार पेयजल योजना पट्टा बड़ेहरी पेयजल योजनाओं को याद किया जो कांग्रेस काल बनकर तैयार हो गई थी केवल गांवों की पाइप में बिछएना शेष रह गया था लेकिन 4=1/2 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी योजनाएं मुकम्मल नहीं हो पाई और पहाड़ी एरिया में दो बड़े पुल kuthar खड्डऔर बुघर खड्ड पर 2बड़े पुल शुरू करवाए गए थे जिनको बनाने को साडे चार वर्ष का समय लग गया आज भी अधूरे हैं और जिन शैक्षिक संस्थानों के भवनों का निर्माण शुरू किया था वह भी अधूरे हैं जिन स्कूलों को अपग्रेड किया था उनमें एक भी कमरा का निर्माण नहीं हो पाया

और पहाड़ी एरिया के कुठर में शमन अग्नि केंद्र की स्थापना की गई थी जिसके लिए इस सरकार ने और विधायक ने एक भी ईंट नहीं लगाई और लगभग 200 हैंड पंप मेरे समय में स्वीकृत किए गए थे जिनमें से एक भी हैंडपंप नहीं लगा और कुठार लिफ्ट योजना के लिए पाइप बदलने की स्वीकृति की गई थी जिसका कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया और कुठार स्कूल में कमर्स के क्लासेस अभी तक नहीं शुरू हो पाई ओपन स्टेडियम का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया जिन् स्वास्थ्य केंद्रों में और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पूर्ण स्टाफ था जहां लोगों को 24 घंटे सुविधा लोगों को सुविधा दी थी वह सब सुविधाएं बंद कर दी गई और जो नई बसें लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई थी उन सबको को बंद कर दिया गया और जो सिलेंडर ₹350 का था उसकी कीमत ₹11 कर दी जो तेल की बोतल की कीमत 80/ की थी उसकी कीमत 200 से भी ज्यादा कर दी और अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं डीजल पेट्रोल के रेट हर रोज बढ़ते हैं 20 30 से बढ़ाकर 2=3/ कम कर देते हैं और लोगों को गुमराह किया जा रहा है जल जीवन मिशन के बोर्ड हर जगह लगाए गए लेकिन केवल बोर्ड सफेद हाथी बन के रह गए लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं आज भी हमारे ऐसे गांव पड़े हैं जिनको अभी तक बड़ी योजनाएं देने के बावजूद भी पानी से के लिए लाइन से कनेक्ट नहीं किया गया उदाहरण के तौर पर भगूड़ी पंचायत का गांव मटकूड़ा कुठार पंचायत का जगतारण उत्थरी गांव और जगजीत नगर का गुम्मू पलहेच dhandadi गांव साई पंचायत का khakhryon ब धरघट बासनी पंचायत का घर मंडल और कई गांव खेड़ा पंचायत के अभी भी लाइनों से सोते हैं और धूम भाजपा के मंडल अध्यक्ष की पंचायत का गांव भूप नगर हरिजन बस्ती थाना में लोग पानी को त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन ना तो विभाग के और ना ही विधायक के कान पर जूं रेंग रही है इन सब बातों की चर्चा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि हम हर सप्ताह इकट्ठा होंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और स्थानीय विधायक की नाकामियों को भी उजागर करेंगे और चुनाव में अपने अपने कमेटी गठित कर अपनी पंचायत और 7 पंचायतों में काम करेंगे और कांग्रेसी प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएंगे इस मीटिंग में निम्नलिखित लोग और कार्यकर्ता उपस्थित है