आज दिनांक 21/07/2022 को सहरसा शंकर चोंक पर भारत के राष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचित आदिवासी जनजाति समुदाय से आने वाली श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीत की खुशी में एन डी ए कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया

 

आज दिनांक 21/07/2022 को सहरसा शंकर चोंक पर भारत के राष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचित आदिवासी जनजाति समुदाय से आने वाली श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जीत की खुशी में एन डी ए कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया जिसमें बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ0 आलोक रंजन भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष चन्द्र देव मुखिया,के नेतृत्व में सेंकड़ों कार्यकर्ताओं जश्न में शामिल हुये, ईश अवसर पर माननीय मंत्री डॉ0 आलोक रंजन ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा पहलीवार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इतिहासिक निर्णय का सराहना किया गया कि बंचित दलित समाज से आनेवाली महिला को भारत का प्रथम नागरिक बनने का गौरभ मिला महिलाओं से सकती करन के साथ आदि वासी समाज भी सश्क्त होगा ।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने विजय उत्सव मे शामिल होते हुए कहा कि भाजपा ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो अल्पसंख्यक – दलित के साथ -साथ आदिवासी समुदाय का सम्मान करने का काम किया है जदयू अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर वंचित -महादलित -आदिवासी -महिला संश्क्तिकारण को बढ़ावा देने का काम किया है ।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन ,भाजपा उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह ,विनय झा ,महामंत्री अरूण कुमार, जिला मंत्री राजीव रंजन साह ,विजय गुप्ता, संजीव भगत ,सिदार्थ सिंह सिद्धू, नगर अध्यक्ष भैरव झा ,रणविजय यादव ,रिंकी देवी ,सुगामणि देवी ,रंजीत चौधरी, बंजरंग गुप्ता, पंकज गुप्ता , शिंकु सिन्हा , सुमित सिन्हां , कुश मोदी, शाक्ति गुप्ता, ललन दास ,अभिनव सिंह ,सोनु गुप्ता, महेंद्र राम के साथ जदयू के सुशील यादव ,अमर यादव ,देवेन्द्र कुमार देव ,मानवेंद्र ठाकुर ,सीमा गुप्ता ,सोहन झा ,डॉ0 लुत्फुल्लाह मो. मोईनुद्दीन , अनुजा मिश्रा , पिन्टु सरकार , गणेश गौरव , मोहन दास , जकीर खान ,शांति लक्षमी ,अक्षय झा, चन्दमोहन सिन्हा ,पप्पु सिन्हां आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!