ब्रेकिंग न्यूज़ बैहर मध्य्प्रदेश से
शहीदी सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने बांधे बैनर – पोस्टर….रूपझर थाना क्षेत्र के सोनवानी पुलिस चौकी अंतर्गत चलिसबोडी मार्ग पर नक्सलियों ने बांधे बेनर पोस्टर और पर्चे भी फेंके,,,,हर साल नक्सली अपने शहिद नेताओ की याद में 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानते हैं,,,,, सूचना पर पुलिस ने बरामद किए बेनर पोस्टर,,,,,,वही पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है।
बैहर मध्य्प्रदेश से अरविन्द चौधरी की रिपोर्ट