ब्रेकिंग न्यूज़ बाँदा
अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात। शराब के नशे में धुत होकर कहासुनी पर भाई ने मारी भाई को गोली। जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी आरके सिंह ने घटना दी जानकारी। सीओ ने बताया घायल अपनी बहन को लेकर हरसिंहपुर थोक से मटौंध चौराहे पहुंचा था छोड़ने। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रिफर किया डॉक्टर ने कानपुर के लिए। घटना जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसिंहपुर थोक की है।
बाँदा से r9 भारत जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा की रिपोर्ट