लोधीखेड़ा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

सौसर छिन्दवाड़ा
शिवम जानभोर
MN,7999509427
R 9 Bharat

🔥 लोधीखेड़ा में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक🔥

पोला पर्व एवं गणेश उत्सव के मद्देनजर रखी गई थी शांति समिति की बैठक

आयोजित पोला पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर

नौसिखिया मोटरसाइकिल चालकों पर होगी आने वाले दिनों मैं बड़ी कार्रवाई

लोधीखेड़ा के बाजार चौक मैं होने वाले अतिक्रमण पर आगामी दिनों में देखने को मिल सकती है बड़ी कार्रवाई

लोधीखेड़ा

आज लोधीखेड़ा पुराना थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाए जिसमें सौसर अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी एवं थाना प्रभारी लोधीखेड़ा व तहसीलदार कौशल की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें नगर के वरिष्ठ गण विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण उपस्थित थे थाना प्रभारी लोधीखेड़ा द्वारा बताया आगामी पोला पर्व को देखते हुए शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया है जैसी कि लोधी खेड़ा में परंपरा अनुसार कई वर्षों से पोला पर्व का आयोजन किया जाता है वही पोला का आयोजन लोधी खेड़ा के बाजार चौक में किया जाता है जहां उपद्रवी एवं आशा और शरारती तत्व पर एवं हुड़दंगईओ पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी वहीं थाना प्रभारी द्वारा यह भी बताया जाए कि छिंदवाड़ा जिले में सुरक्षा सप्ताह चल रहा है जिसके मद्देनजर नौसिखिया बाइक चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी यह उनके पालकों को समझाइश दी जाएगी लोधी खेड़ा थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में लोधी खेड़ा में होने वाले अतिक्रमण का मुद्दा रूप से छाया रहा जहां प्रशासन की ओर से आने वाले दिनों में कार्रवाई देखने को मिल सकती है आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से इनकी रही उपस्थिति नगर भाजपा अध्यक्ष राजू गायकवाड”” व दिनेश रायकवार” नगर परिषद उपाध्यक्ष नरेंद्र पारसचंद्र जी राय” रमेश भोयर”” विलास तायवाड़े “”ओमदेव बंजारी,,शैलेंद्र जयसवाल; लीलाधर जी बांगडे, व आदि जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथि उपस्थित रहे

सौसर से शिवम जानभोर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!