खातोली से ईश्वर शर्मा की विशेष रिपोर्ट।
खतौली कस्बे के तलाव गांव में अतिक्रमण को ले
कर दो पक्षों में विवाद विवाद के चलते गांव में अफरा तफरी मच गई वह पुलिस प्रशासन वह एसडीएम नायब तहसीलदार आदि प्रशासन मौजूद रहा वही मामले की जानकारी लेने के लिए रिपोर्टर ने एसडीएम साहिबा से बातचीत करने की कोशिश की तो एसडीएम साहिबा ने बातचीत करने से मना कर दिया वहीं प्रशासन निर्माण अतिक्रमण हटवा कर प्रशासन वापस रवाना हो गया