घुमारवीं क्षेत्र की मोरसिधी बाजार में आज रावण दहन से पहले निकली राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की शोभायात्रा।

 घुमारवीं क्षेत्र की मोरसिधी बाजार में आज रावण दहन से पहले निकली राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की शोभायात्रा।

                                            

उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत मोरसिधी में आज विजय दशमी के उपलक्ष्य पर मोरसिधी बाजार में राम, लक्ष्मण, सीता हनुमान  की झांकी की शाेभायात्रा निकाली। 

जिसका जगह जगह  पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। 

 राम-लक्ष्मण, सीता व हनुमानजी की सुंदर झांकी निकाली गई ।बछड़ी मस्धाण से होकर

भटोली,डिहर,मोरसिधी,मढ,  कसोहल गांवों तक झांकियां निकाली गई। इस मौके पर भक्तों में सतीश वशिष्ठ, सुनिल चौहान, विक्रम चौहान,विनय कुमार,रीकू शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजयादशमी का पर्व को उल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान  श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान बने बच्चों की झांकी निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!