“04 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.10.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 04 जुआरी अभियुक्तो को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता –
1- नौमान पुत्र रिजवान निवासी ग्राम बागोवाली थाना नई मण्डी मु0नगर।
2- अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी मु0नगर।
3- गुफरान पुत्र शफीक निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी मु0नगर।
4- प्रदीप पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम रथेडी थाना नई मण्डी मु0नगर।
बरामदगी-
1- 5445 रूपये नकद।
2- पर्चा सट्टा गत्ता पेन।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
R9भारततहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर