लोकेशन . कालपी जिला जालौन………………….
विगत 4 दिन पहले यमुना में डूबे हुए कानपुर देहात ग्राम दूधनिया निवासी युवक का शव नदी में तैरता मिला
कालपी जालौन
25 फरवरी शाम को कालपी पुल के ऊपर से छलांग लगाकर यमुना में डूबे 22 वर्षीय युवक अरमान का शव घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर रेलवे पुल के समीप चौथे दिन मंगलवार को लगभग 1 बजे दोपहर में यमुना नदी में बहता हुआ मिल गया। लगातार चार दिन से कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह डूबे हुये व्यक्ति की खोजबीन करवाते रहे । प्राभरी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है घटना स्थल पर सिपाही जयकरन तोमर , सोमेश सिंह व वीरेन्द सिंह मौजूद रहे मृतक के भाइयों का रो रो बहुत बुरा हाल था…. प्रशांत शुक्ला व्यूरो चीफ(R9 भारत) पंकज सिंह तहसील रिपोर्टर (R9भारत )