बलरामपुर
ब्यूरो सुशील श्रीवास्तव
बालाजी परिवार भगवतीगंज बलरामपुर के द्वारा हनुमान जन्म उत्सव पर कई किलो का केक काटकर व विशाल भंडारा किया गया
भगवतीगंज बालाजी परिवार के सदस्य के लोगों ने हनुमान जन्म उत्सव पर जमकर श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयकारे लगाए
जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर मे बालाजी परिवार के तत्वावधान में हनुमान जन्म उत्सव पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया बालाजी परिवार भगवतीगंज के द्वारा चंद्र प्रकाश राइस मिल के गेट के पास हनुमान जन्म उत्सव पर कई किलो का केक काटकर पूडी सब्जी बूंदी का रायता कई हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद पाए जिसमें डीजे पर बज रहे हनुमान जी के भक्ति गीतों पर श्रद्धांलु जमकर झूमे प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए जिसमें गेल्हापुर उदासीन संगत आश्रम महंत बृजानंद महाराज,जितेंद्र सिंह बागी व श्री बालाजी परिवार भगवतीगंज बलरामपुर के सदस्य प्रमोद गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,अनूप गुप्ता गोलू,सोनू गुप्ता,बद्री साहू राज कुमार गुप्ता,शिवम गुप्ता शान,राजेश वर्मा,लक्की कमलापुरी,रजत गुप्ता,विनोद गुप्ता,पप्पू मोदनवाल,रविंद्र कसौधन,राजन वर्मा,रोहित गुप्ता,शिव शंकर गुप्ता,संदीप गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,सहित बालाजी परिवार के सभी सदस्य गण व तमाम भक्त कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाएं