[8:23 am, 10/10/2021] +91 96855 37789: रायसेन जिले से
कश्मीर मै हुई निर्मम हत्या के विरोध में सड़कों पर उत्तरे कई संगठन के कार्यकर्ता रायसेन के सुल्तानपुर,सिलबानी,उदयपुरा, मै पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताबनी देते हुऐ कहा कि यदि पाकिस्तान की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा तो हम सरकार का भी विरोध करते हुऐ उग्र आंदोलन करेंगे बजरग दल,विश्व हिंदू परिषद आवाहन पर पूरे देश मै पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्मीर में 1990 का दौर पुनः लौट रहा है साथ ही कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान मुर्दवाद के नारे लगाए
सुल्तानपुर मै बजरंग दल के सदस्यों श्रीराम मंदिर चौराह से रैली निकालकर बस स्टैंड पर आतंकबाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया
सुनील पारासर ब्यूरोचीफ
R9 भारत रायसेन