दे रहे हैं अपना समय खूब लोगो के बीच :डॉक्टर उषा।
मोहम्मद इस्तियाक अहमद
ब्यौरो चीफ बोकारो संवाददाता ।
बोकारो बेरमो ( झारखंड ) आज 16 मई 2023 दिन बुधवार को बेरमो विधानसभा अंतर्गत जरिडीह प्रखंड के टांडबालीडीह पंचायत में श्री श्री 108 पंच दिवसीय रुद्र महायज्ञ महोत्सव एवं शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए डॉ रविंद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन सह समाजसेवी डॉ उषा सिंह मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा समाजसेवी डॉ उषा सिंह जी को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित वहीं समाजसेवी डॉ उषा सिंह ने व्यास पीठ पर बैठे कथा वाचिका को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित एवं कार्यक्रम में संबोधन किया सभी मंदिर कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ में उपस्थित यज्ञ समिति के अध्यक्ष मोहन मुर्मू, उपाध्यक्ष पवन कुमार रजवार, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल,सचिव धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, उप सचिव दिलीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कपारदार, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह, उषा देवी, बादल मंडल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।