रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा
राजाखेड़ा पूर्व जिला प्रमुख धर्मपाल सिंह जादौन जी के बड़े भाई राजपाल सिंह जादौन देने पहुंचे सांत्वना राशि राधे श्याम पुत्र मातादीन पूर्व सरपंच भूडा शंकर पुर मे आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आईं दरारें ओर सारे इलैक्ट्रिक उपकरण जलकर हुए खाक ओर परिवार के सात झुलसे।घर जाकर दीं 5100 रू सांत्वना राशि और फल दिये विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं काफी दौरे पर मौके पर सुन्दर सिंह खरगसिह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।