राजाखेड़ा,धौलपुर
दिनांक 20/08/2023 को मेने और मेरी बहन भाजपा युवा नेत्री मालविका मुद्गल ने राजाखेड़ा क्षेत्र की 23वीं ग्राम पंचायत गन्हेदी में घर घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों की बुनियादी समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया।जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत गन्हेदी के गांव बीच का पुरा में जाकर देखा की राजाखेड़ा की कांग्रेस सरकार सत्ता में होते हुए भी यहां की सड़के जर्जर हालात में है और जलभराव के और सड़कों पर गड्ढे होने के कारण जगह जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है।जिससे वहां के लोगों को सड़कों पर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।हम क्षेत्र की जनता से वादा करते है की राजाखेड़ा से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा विजई होने पर क्षेत्र हर संभव विकास कार्य किए जाएंगे।और अपने बहुमत की मदद से इस भ्रष्ट और बेलगाम अपराध की अत्याचारी कांग्रेस सरकार को द्वारा सत्ता में नहीं आने देंगे। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा