कल दिनांक 20//8/23 को राजाखेड़ा की खाटूश्याम भक्त मंडली द्वारा जय जिनेन्द्र गार्डन में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पवन जैन डीजीपी मध्यप्रदेश सेवानिवृत्त मुख्य अतिथि के तौर शामिल रहे खाटूश्याम भक्त मंडली द्वारा साफा,माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। राजाखेड़ा में खाटूश्यामजी के भजनों में भक्त भाव भिवोर नजर आए कलाकारों ने कलाकारी का प्रदर्शन किया भक्तों की काफी भीड़ दिखाई दीं। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा