तरहसी पलामू से सीताराम सोनी के रिपोर्ट!
तरहसी निवासी पुलिस नवान शहीद को लेकर सम्मान मे निकाला कैण्डल मार्च!
पलामू ज़िला के तरहसी प्रखंड मुख्यालय मे शुक्रवार को शंध्या मे तरहसी निवासी शहीद हुए पुलिस जवान सुकन राम के याद कर सम्मान मे दो मिनट का मोन रखा गया एवं कैंडल मार्च भी निकाला गया,कैंडल मार्च तरहसी सुभाष चौक से होते हुए भगवान परशुराम चौक (बेदानी मोड़) तक निकाला गाय जिसमे सभी नौजवान भाईयो ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया! इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी नेता उज्जवल पाण्डेय के द्वारा किया गया,मौके पर युवा नेता उज्ज्वल पांडे, प्रमुख पति लड्डू रजक, रोशन पाण्डेय, दीपक कुमार, छोटू कुमार, संदीप राम, अखलेश प्रसाद, चन्दन पासवान, आलोक पाण्डेय, संदीप मिश्रा,सहित हजारों नवजवान लोग उपस्थित रहें!