विद्युत कंपनी की लापरवाही दो व्यक्ति को करंट लगा
भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा के साइड में विद्युत कंपनी के कुछ लोग काम कर रहे थे अचानक बिजली आ जाने से दो लोगों को करंट लगा बताया जाता है कि प्रवीण चौक से द्वारा ठेका लिया गया है प्रवीण द्वारा कई बारकार द्वारा काम करवाया जा रहा था अचानक बिजली आ जाने से दो जाने गंभीर घायल हो गए हैं उन्हें दम जो पूरा स्वास्थ केंद्र लाया गया प्रवीण द्वारा पत्रकार को फोटो नहीं खींचना दिया जा रहा था पिपरिया का रहने वाला एक व्यक्ति भोपाल का रहने वाला मुकेश भोपाल का रहने वाला है मुकेश भोपाल का रहने वाला है और अरुण पिपरिया का रहने वाला है दोनों व्यक्तियों को करंट लगने घायल हो गए हैं उन्हें भीमपुर स्वास्थ केंद्र भेजा गया