जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन,धौलपुर ज़िले के विकास का संकल्प

राजाखेड़ा,धौलपुर

जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन,धौलपुर ज़िले के विकास का संकल्प

राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी स्वर्गीय अशोक शर्मा के पुत्र दुष्यंत शर्मा और पुत्री मालविका मुद्गल,दोनों ने मिलकर “जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन” लॉन्च किया है।

यह फाउंडेशन धौलपुर जिले में नई रोशनी की किरण के साथ विकास से संबंधित कार्य करेगी। आपको हम यह बताना चाहते हैं कि यह फाउंडेशन धौलपुर जिले के लिए निम्न प्रकार से कार्य करेगी। फाउंडेशन की प्राथमिकताएं इस प्रकार रहेगी।
शिक्षा में नए आधारभूत परिवर्तन के लिए कार्य करेगी।स्किल डेवलपमेंट तथा कंप्यूटर ट्रेनिंग के ये कोर्स, सफलता की राह करेंगे आसान।महिला एवं बाल स्वास्थ्य के लिए भी यह फाउंडेशन कार्य करेगी।धौलपुर जिले के लिए नए-नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी।यह फाउंडेशन ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए विकास का कार्य करेगी।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करेगी।यह फाउंडेशन युवाओं को सही दिशा सही मार्ग पर स्थापित करने का लक्ष्य रखेगी।धौलपुर जिले के लोगों के लिए मालविका और दुष्यंत का एकमात्र लक्ष्य है विकास करना।

मालविका मुद्गल ने भारतीय जनता पार्टी से अपना इस्तीफा कुछ समय पहले दे दिया था
मालविका मुद्गल पार्टी में न रहकर सामाजिक तौर तरीके से धौलपुर जिले के लोगों के लिए अपना जीवन निर्धारित करना चाहते हैं यहां के जनजीवन के बारे में यहां के विकास के बारे में तेज गति से कार्य करना चाहती हैं।मालविका ने विदेशी कंपनी में काम किया है और इंडिया एवं इंटरनेशनल युनिवर्सिटी से पढ़ाई कर समाज सेवा तथा पालिसी कम्युनिकेशंस में विशेषज्ञता हासिल की है। अब मालविका जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती है।यहां के युवाओं के लिए उनके सपने साकार करने के लिए उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जगन संकल्प इनोवेशन फाउंडेशन अग्रसर है।
रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!