धौलपुर नगर परिषद होश में आओ

धौलपुर
धौलपुर नगर परिषद होश में आओ
जन समस्याओं को लेकर दिनांक 22/07/2024 सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए धरना

 


नगर परिषद की नाकामियों की वजह से कॉलोनी वासि एक राय होकर धरना पर बैठने के लिए हुए मजबूर
रखी प्रमुख मांगे
वार्ड नंबर 1 से 15 तक की प्रमुख मांगे
1 नर्ससरी रोड पर गेट नंबर 2 पर सीवर लाइन को जुड़वाया जाए वह शनिदेव के सामने पंप हाउस बनवाया जाए
2 वार्ड नंबर एक से 15 तक सभी वार्डों की समस्या से निजात दिलाई जा सके सिविल लाइन ओवरफ्लो से राहत मिल सके
3 वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 9 में जो सीसी रोड पहले मंजूर हो चुके हैं उन सीसी रोडो को डलवाया जाए
4 वार्ड में स्ट्रीट लाइट एवं पोल लगवाई जाए
5 वार्ड में नियमित सफाई वह रोज कचरा गाड़ी आनी चाहिए
6 सिविल लाइन वह टोरेंट गैस द्वारा रोड़ो को तोड़ा गया है उन्हें दोबारा सीसी वह मर्म से बनवाया जाए
7 जो लापरवाह अधिकारी है उनको हटाया जाए जो समय पर कभी मिलते नहीं फोन किसी का उठाते नहीं
8 सभी वार्डों में विकास कार्य हो
निवेदक,, सभी पार्षदगढ़ व धौलपुर की जनता
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!