क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान ने प्रदेश में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी सती माता मंदिर निवाई प्रकरण में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान ने प्रदेश में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी सती माता मंदिर निवाई प्रकरण में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

 

क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान द्वारा सती माता निवाई प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान द्वारा सैंपऊ , बसेड़ी, राजाखेड़ा , बाड़ी , सरमथुरा बयाना रुपवास आदि तहसीलो पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया क्षत्रिय युवा एकता राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा परमार ने बताया की टोंक जिले के निवाई शहर के मध्य प्राचीन सती माता की छतरी पर जैन समाज द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा कर छतरी पर ताला लगा दिया गया है हमारे मांग है जल्द से जल्द छतरी पर से जैन समाज द्वारा किया गया अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा हटवाकर मंदिर का ताला खुलवाया जाए एवं इसको जैन समाज से मुक्त करवाकर सार्वजनिक धार्मिक स्थल घोषित किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजपूत समाज पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमित परमार नाहरपुरा जिला अध्यक्ष धौलपुर शैलेंद्र सिंह परमार जिला अध्यक्ष भरतपुर रूपेंद्र सिंह राजावत जिला उपाध्यक्ष धौलपुर रामप्रवेश सिंह परमार जिला संयोजक धौलपुर गिर्राज सिंह परमार जिला महामंत्री धौलपुर आकाश परमार जिला सचिव धौलपुर माधौ सिंह परमार ब्लॉक अध्यक्ष सैंपऊ कृष्णकांत परमार ब्लॉक अध्यक्ष बाड़ी नरेंद्र सिंह परमार ब्लॉक अध्यक्ष राजाखेड़ा सत्यभान सिंह तोमर अमन परमार दीपक सिंह गौलेश चौहान मोनू परमार रोहित तोमर जयपाल सिंह लोकेंद्र सिंह परमार विक्रम सिंह राजपूत जीत सिंह धाकरे लकी प्रताप सिंह नीरज सिंह तोमर ध्रुव सिंह तोमर यतेन्द्र सिंह जादौन शैलू सिंह कृष्ण परमार मानसिंह परमार आदि संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!