शिक्षिका सुपुत्री सोनी कुमारी को गोल्ड मेडल लाने पर उनके आवास पहुंचकर अंग वस्त्र, मिला और बुके देकर सम्मानित किया:-भाई दिनेश
______
सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगत यादव के सुपुत्री है सोनी कुमारी
________
राजद नेता पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पिरो प्रखण्ड के खैरही गांव निवासी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भाई भगत सिंह शिक्षिका बिंदु कुमारी का के सुपुत्री सोनी कुमारी को बिहार को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए दिल से बधाई दिया ,आरा कतीरा आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र, माला और बुके देकर सम्मानित किया।
भाई दिनेश ने कहा कि सोनी कुमारी ने घर ,परिवार, समाज क्षेत्र जगदीशपुर विधान सभा के साथ जिला और प्रदेश के सम्मान बढ़ाने का काम किया है ।
भाई दिनेश ने सोनी कुमारी बिहार के साथ देश को गोल्ड मेडल दिलाए यही भगवान से प्रार्थना करता हूं।
सम्मान समारोह में अरविंद सिंह, प्रमोद सिंह , शिक्षक नेता पंकज कुमार मंटू ,सुबास यादव, चाँदेव सिंह,विमलेश सिंह सहित दर्जनों लोग थे ।