कार्यकर्ता संगठन के कार्यों में लगाएं पूरी ताकत, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

 कार्यकर्ता संगठन के कार्यों में लगाएं पूरी ताकत, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
………….………….………….………….………….………….………….………….
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, हमारी सरकार 5 हजार गांवों को गरीबी से मुक्त करेगी – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
………….………….………….………….………….………….………….………….
नवनियुक्त मंडल और जिलाध्यक्षो को पद नहीं, दायित्व मिला है, सभी को पार्टी हित में निष्ठा पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करना है :- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
………….………….………….………….………….………….………….………….
जो आज हमारा विरोधी है वो कल हमारा समर्थक बने , जो आज हमारा समर्थक है वो हमारा मतदाता बने और जो आज हमारा मतदाता है वो कल हमारा कार्यकर्ता बने :- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
………….………….………….………….………….………….………….………….
भाजपा की पहचान नीति, नीयत, विचार और संस्कार :…

 


भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेपरलीक माफिया के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई की । हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर एक वादे को पूरा कर रही है। युवाओं को नौकरी देने के साथ ही पेपरलीक माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की जा रही है। प्रदेश में पानी की आवश्यकताओं को देखते हुए हमारी सरकार ने ईआरसीपी, यमुना जल समझौते को आगे बढ़ाया और नहरी क्षेत्र के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया। इसी तरह ब्राह्मणी नदी पर बांध निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्णय किया। हमारी सरकार ने 19 फरवरी, 2025 को बजट प्रस्तुत किया गया और 12 मार्च तक 15 प्रतिशत कार्यों की स्वीकृति दे दी ।

इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए हमारी सरकार के यशस्वी कार्यकाल में विकास कार्यों की अभूतपूर्व प्रगति, जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही आगामी विकास योजनाओं एवं भविष्य के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीना ने किया ।
इस अवसर पर मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद लुंबाराम चौधरी, मन्नालाल रावत, मंजू शर्मा, दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद नारायण लाल पंचारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत उपस्थित रहे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,मंत्रीगण, विधायकगण, विभिन्न जिले से पधारे पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!