डीग
ब्रेकिंग न्यूज
डीग।विश्व हिंदू परिषद एव बजरंग दल का अभ्यास वर्ग हुआ आयोजित,
जयपुर प्रान्त मंत्री राधेश्याम गौतम के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजित,
अभ्यास वर्ग में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के स्थापना के उद्देश्य एव गठन को लेकर दी जानकारी,
देश मे जनसंख्या असंतुलन एव युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रव्रत्ति पर जताई चिंता,
विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार ने हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकने पर दिया जोर,
30 मार्च से 12 अप्रैल तक श्रीराम महोत्सव एव हनुमान जयंती मनाने का लिया निर्णय,
डीग जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव, जिला गौ रक्षा प्रमुख ब्रह्मदेव शास्त्री, माधव शरण,संग्राम सिंह, राजाराम चौधरी, मुकेश वोवदिया, जिला अध्यक्ष भूरी सिंह कृष्ण पहलवान, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट