राजाखेड़ा से बड़ी खबर पुलिस थाना राजाखेड़ा व डीएसटी टीम की अवैध गांजा के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई।
अवैध गांजा के मुलजिम वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर मय एक गाड़ी सुजुकी अर्टिगा को किया जप्त। मुलजिम के कब्जे से अवैध गांजा 3 किलो 739 ग्राम को किया जप्त। एक गाजा तौलने का इलेक्ट्रॉनिक छोटा कांटा एवं विक्रय हेतु प्लास्टिक के छोटे-छोटे पाउच व थैलिया भी जप्त की गई। मुलजिम के कब्जे में से एक मोबाइल भी जप्त किया गया जिसमें गाजे की पूर्व में ली गई फोटो गैलरी में है। पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में थाना अधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में पुलिस टीम व डीएसटी इंचार्ज प्रेम सिंह की टीम के द्वारा कार्यवाही को दिया अंजाम। दिनांक 17 4 2025 को थाना राजाखेड़ा में मय जाप्ता के गश्त एवं चेकिंग अवैध कार्य हेतु कस्बा राजाखेड़ा बाईपास पर कर रहा था चुंगी नाका से आगे आगरा रोड पर फायरिंग की सूचना मिली तब जाकर वहां जांच की तो आगरा की तरफ से आ रही एक अर्टिगा गाड़ी पुलिस को देखकर वापस जाने लगी तो उसका पीछा कर पकड़ा एवं विधिक अनुसार चेक किया गया तो गाड़ी अर्टिगा आरजे 11 यूं ए 5591 के ड्राइवर ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र शेर सिंह जाति ठाकुर उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 1 करीलकी थाना राजाखेड़ा धौलपुर का होना बताया जिसकी अर्टिगा गाड़ी को चेक किया तो अगली सीट के पायदान पर एक बैग रखा मिला जिसमें 3 किलो 739 ग्राम गांजा एवं एक इलेक्ट्रॉनिक छोटा कांटा तथा प्लास्टिक की छोटी-छोटी पाउचनुमा थैलियां जब्त की । गांजा रखने का लाइसेंस न होने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा