पंकज राठौर
बारां -केलवाड़ा
निजी बस में आया करंट हेल्पर की हुई मौत,कंडक्टर हुआ घायल,
केलवाड़ा:- गुना रोड पर चलने वाली बस गुना की ओर जा रही थी अचानक करंट की चपेट में आ गई करंट की चपेट में आने से हेल्पर की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरी ओर बस कंडक्टर करंट की चपेट में आने से घायल हो गया. मौके पर चालक बस को लेकर भागने लगा सामान्य चौकी प्रभारी असी शंभू दयाल मीणा ने बस का पीछा किया और बस को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया एवं बस को केलवाड़ा थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया वहीं दूसरी ओर घायल कंडक्टर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया घायल का उपचार जारी है सूचना मिलते ही शाहाबाद रिछपाल मीना मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली !