ब्रेकिंग न्यूज़ बारां
कार में लगी आग,,
बाँरा श्रमिक कॉलोनी निवासी किशन सुमन की कार RJ 28 CA3500 सिफ्ट डिजायर में लगी आग,,
बताया जा रहा है की अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई,,
यह घटना देर रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है,,
घटना के समय कार घर के बाहर खड़ी थी,,
आग की लपटें उठते ही इलाके में हड़कंप मच गया,,
मौके पर पहुंची पुलिस,,
फिलहाल आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है,,
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है !
पंकज राठौर