पंकज राठौर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
बारां की राजनीति में अब खत्म होगा तू मेरा ……… मैं तेरा ,,,,अब उम्मीद है कि बारां जिलावासी को भी विकास की और अग्रसर होगा बारां जिला…
उपचुनाव के बाद बदले हैं हालात , इस चुनाव के बाद शुरू हुई है बारां में विकासवाद की राजनीति , पहले चुनाव जीतने या हारने के बाद भी पार्टियों को नहीं पड़ता था फर्क, बहुमत होने के बाद भी , मुख्य पद पर नहीं बैठता था दावेदार , चाहे जिला प्रमुख का पद ही क्यों ना हो , प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं में चलता था तू मेरा ……मैं तेरा का दौर , …….. ऐसे में जनता के बहुमत का कोई नहीं पड़ता था फर्क, जिधर पलड़ा भारी उधर ही कार्यकर्ता ने मारी बाजी ……. लेकिन अब होगी विकास की राजनीति …..!