जिला कलेक्टर धौलपुर, मानवीय संवेदना,सहानुभूति और गरीबों के हित-चिंतक ।

जिला कलेक्टर धौलपुर, मानवीय संवेदना,सहानुभूति और गरीबों के हित-चिंतक ।

 

वाक्या कल 30 नवंबर 2025 शाम का है कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधी बी टी जी को छावनी में आयोजित एक शादी समारोह में देखकर, उपस्थित सभी महिलाएं और पुरुष उनकी प्रशंसा करते हुए थक नहीं रहे थे। उन शब्दों को यहां वर्णित नहीं किया जा सकता। कलेक्टर धौलपुर की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
हुआ यह कि कल जिला कलेक्टर धौलपुर के कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश कोली की बेटी की शादी थी, सभी लोग भात लेने, रिश्तेदारों को खाना खिलाने और बारत के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे,उसी समय दरवाजे पर सायरन सुना तो एक बार तो डर गए कि क्या हो गया जो पुलिस आई है। कहीं कोई झगड़ा या परेशानी तो नहीं हो गई,लोग मुख्य दरवाजे की तरफ दोडे परंतु लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही जिला कलेक्टर की गाड़ी मुख्य दरवाजे पर रुकी और उसमें से जिला कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधी बी टी उतरते दिखे।
लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि एक कलेक्टर अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी की शादी में शामिल होने आया है इससे आश्चर्य की बात और क्या हो सकती है। बो भी खानापूर्ति करने नहीं अपितु एक घंटा से अधिक समय सभी लोगों के बीच बैठे रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
वरना आजकल लोग तो अमीरों को वरीयता देते हैं, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इतना सम्मान देना बहुत दूर की बात है।
कलेक्टर धौलपुर श्रीनिधी बी टी जी का व्यक्तित्व बहु आयामी, सौम्य,सरल, अपनों का खयाल रखने बाला हैं। हम आपके इस व्यवहार की भूरी भूरी प्रशंसा करते है। ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!