राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा एवं तहसीलदार दीप्ति देव पहुंची जगत जननी माता रहना वाली के दरबार मंदिर में जाकर की पूजा अर्चना और राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए अमन शांति के लिए लगाई ढोक, आगामी समय में मेले को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा दोनों उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार दीप्ति देव की कार्यशैली की आमजन में चर्चा तुरंत होते हैं काम।

संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा