मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
शुक्रवार के दिन मझौलिया पुलिस ने न्यायालय के एक वारंटी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोंपरांत भेजा न्यायिक हिरासत में बेतिया यह जानकारी इस्पेक्टर सह थानाअध्यक्ष अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि न्यायालय के वारंटी जो महीनों से फरार चल रहे थे। उसे मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के पारसा गांव निवासी विनोद पाल पिता किशोरी पाल को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों परांत न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया। इस छापामारी में एएसआई संजय कुमार व पुलिस बल शामिल रही। बताते चलें कि अब वारंटीओं की खैर नहीं मझौलिया पुलिस चुन चुन करके न्यायालय को सुपुर्द करेगी।