ससुर ने पुत्रवधु के साथ किया जबरन दुष्कर्म, कट्टा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी

रुदावल (भरतपुर)3 सितंबर

ससुर ने पुत्रवधु के साथ किया जबरन दुष्कर्म, कट्टा दिखाकर जान से मारने की दी धमकी

 

रुदावल। रुदावल थाना क्षेत्र में एक ससुर द्वारा अपनी पुत्रवधु के साथ जबरन दुष्कर्म करने एवं कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीडिता ने अपने ससुर के खिलाफ रुदावल थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रुदावल एसएचओ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि एक विवाहिता ने मामला दर्जन कराया है कि उसका पति व जेठ बाहर मजदूरी करते है। उसकी सास अपने छोटे बेटे को साथ लेकर रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर पर पीडिता व ससुर ही थे। दोपहर 12 बजे वह अपने घर के अन्दर घरेलू कार्य कर रही थी। इस दौरान उसका ससुर उसके पास आया और अश्लील बाते करते हुए छेडछाड करने लगा। जब उसने विरोध किया तो ससुर उसे जबरन पकडकर कमरे में अंदर खींचकर ले गया और कमरे की कुन्दी लगाकर उसका मुंह कपडे से बंद करके उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान ससुर ने उसके ऊपर कट्टा लगाते हुए धमकी दी कि अगर तूने किसी को इस बारे में बताया तो तुझे व तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा। पीडिता मौका पाकर घर से भागकर अपने पडौसी के घर पहंुची और पडौसी के मोबाइल से पीहर वालों को सूचना दी। सूचना पर उसके पीहर वाले गांव पहंुचे और उसे लेकर आए।
रुदावल से रामेश्वर वशिष्ठ की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!